महासमुंद। वनपरिक्षेत्र महासमुंद के सिरपुर क्षेत्र के ग्राम बंदोरा मे हाथी ने बाइक पर सवार होकर जा रहे एक किसान को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से आसपास के गांवो मे दह शत का माहौल है। महासमुंद जिले में हाथी लोगों को फिर से निशाना बना रहे हैं। वन विभाग के मुताबिक अचानकपुर निवासी नारायण साहू नामक किसान राजकुमार के साथ बाइक से झलप गया हुआ था। शाम को वापस घर आते समय ग्राम बंदोरा मे नारायण साहू का एकाएक हाथी से सामना हो गया।


हाथी को देख नारायण साहू ने अचानक अपनी बाइक को रोका तो झटके से बाइक पलट गयी और हाथी ने नारायण साहू को सूंड से पकड़ लिया। नारायण अपना बचाव कर पता, इससे पहले ही हाथी ने उसे पैरों तले कुचलकर मार डाला। इस दौरान उसके साथ बाइक पर सवार राजकुमार ने किसी तरह बगल के स्कूल मे कूदकर अपनी जान बचाई।
कई जिलों में घूम रहे हैं ये हाथी
वनपरिक्षेत्र अधिकारी महासमुंद, सालिकराम डडसेना ने बताया कि सुबह ही सोशल मीडिया के माध्यम से इलाके में चार हाथियों के होने की सूचना दी गयी थी। ये हाथी विचरण करते हुए कभी कसडोल, तो कभी महासमुंद होते गरियाबंद जिले की तरफ चले जाते हैं, जिनमे से दो शावक हैं। गौरतलब है कि 2015-16 से लेकर आज तक महासमुंद मे दो दर्जन लोगो की मौत हाथी के कुचलने से हो चुकी है ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…