ब्रेकिंग: कवर्धा में बनेगा जंगल सफारी, सरगुजा-रायगढ़ में जू का प्रस्ताव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जंगल सफारी विकसित होने के बाद अब राज्य के कवर्धा को जंगल सफारी बनाने वन विभाग ने 90 हेक्टेयर जमीन तलाश कर ली है। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ राजेश पाण्डेय के मुताबिक बजट आवंटित होने के बाद कवर्धा में जल्द ही सफारी का निर्माण किया जाएगा।

कवर्धा में सफारी खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद सरगुजा के साथ रायगढ़ में जू खोले जाने की मांग तेज हो गई है। जबकि बिलासपुर के कानन पेंडारी प्रबंधन ने चार माह पूर्व जू को सफारी के रूप में डेवलप करने वन मुख्यालय को पत्र लिखा था।

बता दें कि बिलासपुर के कानन पेंडारी का कुल क्षेत्रफल 114 हेक्टेयर है। इसके साथ ही कानन पेंडारी से लगी वन विभाग की खाली जमीन है। उसी अतिरिक्त जमीन को कानन पेंडारी में जोड़कर पौने दो सौ एकड़ में सफारी विकसित करने की मांग वन अफसरों से की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर