Ind vs Eng 5th Test : मैनचेस्टर टेस्ट हुआ रद्द, 2 दिन बाद हो सकता है मुकाबला, टीम इंडिया 2-1 से आगे
Ind vs Eng 5th Test : मैनचेस्टर टेस्ट हुआ रद्द, 2 दिन बाद हो सकता है मुकाबला, टीम इंडिया 2-1 से आगे

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबला टाल दिया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि मुकाबला 2 दिन बाद हो सकता है। मैच रद्द होने की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने BCCI से बातचीत करने के बाद दी है।

दरअसल भारतीय टीम के फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैच को टाले जाने का फैसला लिया गया है।

साल 2007 के बाद भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का यह सबसे बढ़िया मौका है। ओवल टेस्ट 157 रन से जीतकर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त भी बनाई। मैनचेस्टर टेस्ट अगर ड्रॉ रहा या टीम इंडिया जीतने सफल रही तो साल 2007 के बाद भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा।

भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , केएल राहुल, रिधिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड टीम :

जो रूट (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, ओली पोप, मोइन अली, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, डेनियल लॉरेंस , सैम करन।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net