रायपुर। राजधानी में लूट का मामला सामने आया है।गुरुवार को खम्हारडीह इलाके में दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया गया था। पीड़ित गैस एजेंसी के मैनेजर के पद में काम करता था जिसे विगत दिनों बाइक सवार तीन बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रोका, फिर उनका बैग लूटकर भाग निकले। पुलिस ने अपराध दर्ज करके उनकी तलाश शुरूकर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने रास्तों व चौक चौराहें के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की और शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रास्ता पूछने का बनाया बहाना
पुलिस के मुताबिक फाफाडीह स्थित रायपुर गैस एजेंसी का मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह गुरुवार को अपने एजेंसी मालिक के घर खम्हारडीह स्थित एश्वर्या विडमिन गए थे। वहां से 1 लाख 80 हजार रुपए लेकर एजेंसी के ऑफिस जाने के लिए अपनी दोपहिया में निकले। रकम बैग में रखा था। करीब दो सौ मीटर दूर जाने पर बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। और बाइक की रफ्तार धीमी करने के बाद सुरेंद्र से शंकर नगर जाने का रास्ता पूछा।
साइबर सेल की टीम को मिली सफलता
इससे पहले की सुरेंद्र कुछ बताते एक युवक उनका बैग छिनने लगा। वह विरोध करने लगा, तो युवक गाली-गलौज करते हुए झटके से बैग छिन लिया और भाग निकले। पुलिस के मुताबिक आरोपी तेजी से टर्निंग पाइंट की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल, साइबर सेल की टीम, खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौर व अन्य लोग पहुंचे। पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी ।
बिना नंबर प्लेट वाली बाइक का इस्तेमाल
लुटेरे काफी शातिर हैं। वारदात में उन्होंने बिना नंबर प्लेट वाली बाइक का इस्तेमाल किया है। आरोपी जिस दिशा में भागे हैं, पुलिस की टीम ने उस मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं। वही जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट नहीं है।
घटना से पहले रेकी की आशंका
बताया जाता है कि पीड़ित मैनजर अक्सर अपने मालिक के घर से राशि लेकर बैंक में जमा करने जाते हैं। इस कारण उन पर पहले से लुटेरों की नजर होने की आशंका है। पुलिस को शक है कि घटना करने से पहले आरोपियों ने पीड़ित के आने-जाने का समय, रास्ता आदि के संबंध में रेकी की है। यही वजह है कि कॉलोनी से निकलते ही कुछ दूर में ही आरोपियों ने सीधे पीडि़त के कंधे पर रखे बैग को छीन लिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…