बालोद। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। जिसमें कुछ चीजें सच के साथ बाहर आती हैं तो कुछ फर्जी तरीके भी फैलाई जाती हैं। हाल ही में व्हाट्सएप्प पर बालोद जिला के आबकारी अधिकारी अशोक सिंह का एक चैट वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला से अश्लील बातें करते हुए मेसेज कर रहे हैं।


अब इस चैट में कितनी सच्चाई है इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है। मगर चैट वायरल की खबर जैसे ही अशोक सिंह को मिली तो उन्होंने बालोद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें की आबकारी अधिकारी के नाम की चैट के साथ जिले के तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी वायरल हो रहे हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच चालू कर दी हैं। पूरे मामले पर यह बात सामने आ रही है कि आखिर अश्लील चैट किसके द्वारा वायरल किया गया है और इस अश्लील चैट को बनाने वाला कौन है। मामले में अधिकारी सिंह की माने तो यह उन्हें फंसाने के लिए किया जा रहा है, वहीं उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस मामले की कड़ाई से जांच कर रही है।
ट्रैप करने की बड़ी साजिश
अश्लील चैट को पढ़ने के बाद में यह साफ नजर आ रहा है कि मामला हनीट्रैप से जुड़ा हो सकता है। जहां अधिकारियों को ट्रैप करने की बड़ी साजिश रचने की बात भी सामने आ सकती हैं। दरअसल उस चैट को पढ़ने के बाद में यह स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह से और कितने गंदगी भरे शब्दों का उल्लेख किया गया है। वहीं अशोक सिंह के साथ-साथ जिले के तीन बड़े अधिकारियों का भी नाम लिखकर के उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। हालांकि सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला ब्लैक मेलिंग और हनी ट्रैप से जुड़ा हो सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…