कोरबा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले में युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों में छात्रावास अधीक्षक भी शामिल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती घर से पानी भरने निकली थी। इसी दौरान आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर घर में रख लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती काफी समय तक पानी लेकर नहीं आई तो उसके घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
दो दिन बाद आरोपियों से बच कर निकली युवती ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…