डेस्क। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ये दोनों सितारे भले ही कई सालों से पति-पत्नी हैं, लेकिन इनके बीच का बॉन्ड बेस्टफ्रेंड जैसा है यही चीज दूसरों को इंस्पायर करने का काम करती है। रितेश देशमुख की हालही में एक नए इंस्टाग्राम वीडियो में सामने आई है, जिसमें वह अपनी पत्नी की छिपकर बुराई करते दिखाई दे रहे हैं।वहीं लोग इस कपल की क्यूट केमिस्ट्री की तारीफ करने से भी खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ये दोनों ऐसे कपल हैं जो दूसरे बीटाउन जोड़े से बिल्कुल हटकर नजर आती है। रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे को सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं।


इसलिए बोला ऐसा
शेयर्ड वीडियो में रितेश देशमुख बड़े ही सीरियस फेस के साथ कहते हैं ‘मेरी बीवी मुझे भगवान मानती हैं’, जिसे जेनेलिया सच बताती हैं। हालांकि, बाद में एक्टर असल में राज खोलते हैं कि क्यों वह भगवान हैं। रितेश कहते हैं ‘वो प्रिटेंड करती है कि मैं अस्तित्व में ही नहीं हूं और मेरे पास तभी आती है, जब उसे किसी चीज की जरूरत होती है’। जेनेलिया जब पलटकर पूछती हैं कि वह क्या कह रहे थे, तो एक्टर का जवाब होता है कि वह उनकी ही तारीफ कर रहे थे।

इस एक्टर ने की अपनी पत्नी की बुराई जिसे देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी, जाने क्या हैं वीडियो में ऐसा
https://www.instagram.com/reel/CT4cZ7PhbKn/?utm_source=ig_web_copy_link
एक-दूसरे के लिए वक़्त निकालते हैं
जेनेलिया और रितेश कम्यूनिकेशन को काफी अहमियत देते हैं। इन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि दोनों एक-दूसरे से कभी झगड़ते नहीं हैं, लेकिन अपने विचार खुलकर जरूर रखते हैं, आमतौर पर पति अपनी पत्नी के लिए प्यार तो जाहिर करते हैं, लेकिन वे उनके लिए रिस्पेक्ट शो करना भूल जाते हैं। वीडियो में भले ही ये एक-दूसरे को टीज करते दिख जाते हों, लेकिन असल जिंदगी में इनके मन में अपने साथी के लिए काफी सम्मान है। साथ ही में वे ये सुनिश्चित करते हैं कि दिन में कम से कम एक बार दोनों साथ में खाना जरूर खाएं, जो उन्हें बिजी शेड्यूल के बीच साथ में समय बिताने का मौका देता है।

इस एक्टर ने की अपनी पत्नी की बुराई जिसे देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी, जाने क्या हैं वीडियो में ऐसा

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…