भाजपा का जेल भरो आंदोलन अब 28 को
भाजपा का जेल भरो आंदोलन अब 28 को

रायपुर। धर्मान्तरण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 सितम्बर को आयोजित जेल भरो आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। अब यह आंदोलन 28 सितम्बर किये जाने का फैसला किया गया है।

भाजपा रायपुर जिला इकाई की की बैठक पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में रखी गई। जिसमे पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक नंदे साहू सहित रायपुर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व पार्षद गण शामिल हुए।

इस मौके पर भाजपा के दिवंगत नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया व युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कल याने 21 सितम्बर को होने वाले थाना घेराव एवं जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को स्थगित करते हुए इसे 28 सितंबर को करने का निर्णय लिया गया। इस दिन राजधानी के सभी वार्डों में प्रमुख नेताओं की अगुवाई में पुलिस थानों में प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन किया जायेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर