टेक/बिजिनेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर धमाकेदार ऑफ़र लेकर आया है जिसमें कंपनी जियो प्रीपेड रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 20 परसेंट कैशबैक दे रही है। यह कैशबैक केवल तीन जियो प्लांस पर मिलेगा।अगर आप 249 रुपये, 555 रुपये या फिर 599 रुपये वाला रीचार्ज करेंगे, तो 20 परसेंट कैशबैक मिलेगा।

आइए जानते हैं इन प्लांस के बारे में…
- Jio का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का 249 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर को रोज 2 जीबी डाटा मिलता है. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे. इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो न्यूज और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है. इस प्लान का रीचार्ज करने पर 20 परसेंट कैशबैक मिलेगा.
- Jio का 555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का 555 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर को रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। इसके अलावा एप्स का एक्सिस भी दिया जाएगा, इस प्लान का रीचार्ज करने पर 20 परसेंट कैशबैक मिलेगा।
- Jio का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का यह प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, इसमें यूजर को रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। इसके अलावा एप्स का एक्सिस भी दिया जाएगा, इस प्लान का रीचार्ज करने पर 20 परसेंट कैशबैक मिलेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…