अविश्वसनीय! साड़ी को स्मार्ट कैजुअल न बताते हुए महिला को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, देखें Video

रायपुर। दिल्ली के अंसल प्लाजा स्थित AQUILA रेस्टोरेंट पर आरोप है कि उसने एक महिला को सिर्फ इस बात पर रोक दिया, क्योंकि वह साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं। इसके बाद में सोशल मीडिया पर इस रेस्टोरेंट के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।

पीड़िता अनीता चौधरी ने जब स्टाफ से पूछा कि क्या साड़ी पहनकर आने की परमिशन नहीं है? इस पर कर्मचारी ने जवाब दिया कि साड़ी को स्मार्ट कैजुअल में नहीं गिना जाता है और यहां सिर्फ स्मार्ट कैजुअल की ही इजाजत है। आप पूरी बातें वीडियों में सुन सकते हैं।

बता दें कि अनीता ने सोशल मीडिया पर होटल की कर्मचारी से बहस का वीडियो शेयर भी किया है। जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर खुद ही नोटिस लेकर दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि अगर महिला के आरोप सही हैं तो रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर