सतत अभ्यास और लगन से मिलती है सफलता: महंत रामसुन्दर दास

जांजगीर में 21वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में 5 जोन के 580 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ महंत रामसुन्दर दास के मुख्य आतिथ्य में 21वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। जिला मुख्यालय जांजगीर के हाईस्कूल क्रमांक -1 के मैदान में पांच जोन के 580 स्कूली खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दुर्ग जोन को मिला ओव्हर ऑल चैम्पियन का खिताब

प्रतियोगिता में दुर्ग जोन के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर ओव्हर ऑल चैम्पियन के खिताब पर कब्जा किया। मास्टर ऑफ सेरेमनी श्री रमेश तिवारी के नेतृत्व में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। हायर सेकेण्डरी स्कूल सिवनी, ज्ञान ज्योति और विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने मनभावन लोकनृत्य का प्रदर्शन किया। डॉ महंत ने प्रतियागिता के विधिवत समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले को 21वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता मेंजबानी का अवसर मिला। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हुए हार और जीत से हमें सीखना चाहिए। हारे हुए खिलाड़ी अपनी कमी व कमजोरी का मनन चिंतन कर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी में पुनः जुट जाये। उन्होंने कहा कि सतत अभ्यास और लगन से सफलता अवश्य मिलती है।

विशिष्ट अतिथि सांसद गुहाराम अजगल्ले ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं है। खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कैरियर की संभावनाएं हैं। लगन और मेंहनत से खेल के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त कर सकते है।

जांजगीर-चांपा विधायक नारायण प्रसाद चंदेल ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में सीखा हुआ अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है। प्रतियोगिता में हुए पराजय से दुखी या हताश नही होना चाहिए। जीत के लक्ष्य साथ पुनः अभ्यास करना प्रारंभ कर दे। सफलता केवल मेहनत व लगन से मिलती है। जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने आभार प्रदर्शन करते कहा कि प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रतिभागियों और खेल प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में इंजीनियर रवि पाण्डे, दिनेश शर्मा, कमलेश सिंह, खेल अधिकारी पीएल पाण्डे, पार्षद रामविलास राठौर, विभिन्न जोन के प्रतिभागी खिलाड़ी और प्रशिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक यादव ने किया।

प्रतियोगिता के परिणाम –

हेण्ड बाल 14 वर्ष बालक- प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग
हेण्ड बाल 14 वर्ष बालिका- प्रथम बस्तर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय रायपुर
ड्राप रो बाल 17 वर्ष बालक- प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय दुर्ग
ड्राप रो बाल 17 वर्ष बालिका- प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय रायपुर
ड्राप रो बाल 19 वर्ष बालक- प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय सरगुजा
ड्राप रो बाल 19 वर्ष बालिका- प्रथम दुर्ग, द्वितीय सरगुजा, तृतीय रायपुर
डॉज बाल 19 वर्ष बालक- प्रथम बस्तर , द्वितीय सरगुजा, तृतीय रायपुर
डॉज बाल 19 वर्ष बालिका- प्रथम रायपुर, द्वितीय बस्तर, तृतीय सरगुजा,
फुटबॉल टेनिस 17 वर्ष बालक- प्रथम रायपुर, द्वितीय सरगुजा, तृतीय दुर्ग,
फुटबॉल टेनिस 17 वर्ष बालिका- प्रथम सरगुजा, द्वितीय रायपुर, तृतीय बिलासपुर
फुटबॉल टेनिस 19 वर्ष बालक- प्रथम बस्तर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय सरगुजा
फुटबॉल टेनिस 19 वर्ष बालिका- प्रथम सरगुजा, द्वितीय दुर्ग, तृतीय बिलासपुर

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर