रायपुर। कोरोना के धीमी पड़ती लहर के बीच जारी अनलॉक प्रिक्रिया के तहत राज्यवार कोरोना के आंकड़े के मद्देनजर सिनेमाघरों को फिर से खोलने की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने 22 अक्टूबर 2021 से पूरे राज्य में सिनेमाघरों को फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है।

दिवाली के मौके पर आ सकती है फिल्म सूर्यवंशी
इस घोषणा के बाद न सिर्फ सिनेमा प्रेमी बल्कि स्टार्स और फिल्म मेकर्स भी काफी खुश हैं। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। इसके बाद उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया, जिसको देखने के बाद छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आरके विज थोड़ा ‘नाराज’ हो गए।
हालांकि खिलाड़ी कुमार ने आईपीएस की नाराजगी को जल्द ही दूर भी कर दी है। दरअसल, अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘बहुत सारे परिवार आज उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे! महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाहॉल फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस.’ #Sooryavanshi #Diwali2021
इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और डायरेक्टर रोहित शेट्टी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर का रोल करने वाले रणवीर सिंह टेबल पर बैठे हैं जबकि सीनियर अफसर का रोल करने वाले अक्षय कुमार और अजय देवगन खड़े हैं।
इस तस्वीर को देख डीजीपी आरके विज ने अक्षय कुमार के इसी ट्वीट को रिट्वीट किया और चुटकी लेते हुए लिखा- ‘इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब। ‘
स्पेशल डीजीपी आरके विज के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक्टर अक्षय कुमार ने कहा- ‘जनाब ये तो बिहाइंड द सीन फोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस। हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा नमन, उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी।’
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…