धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा का जेल भरो आंदोलन, बेरिकेट तोड़कर सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे भाजपाइयों को गिरफ्तार किया पुलिस ने
धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा का जेल भरो आंदोलन, बेरिकेट तोड़कर सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे भाजपाइयों को गिरफ्तार किया पुलिस ने

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने धर्मान्तरण के मुद्दे पर सीएम हॉउस का घेराव और जेल भरो आंदोलन के तहत राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी। इस दौरान पुलिस ने सीएम हॉउस की ओर जाने वाली सड़कों को बेरिकेट लगाकर बाधित कर दिया मगर कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट तोड़ दी, इसके ऊपर चढ़कर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण के खिलाफ नारे भी लगाए।

धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अलग-अलग इलाकों से सीएम हॉउस की ओर निकले, इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरे। जय श्री राम के नारे लगाते हुए धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी आगे बढे। बूढ़ा तालाब के बुढ़ेश्वर मंदिर के पास पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर, उसी पर चढ़कर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण के खिलाफ नारे लगाए।

इधर सप्रे स्कूल के पास भी पुलिस के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। पार्षद मृत्युंजय दुबे बैरिकेड पर चढ़कर आगे जाने की कोशिश करते रहे और पुलिस उन्हें खींचती रही। इस दौरान पुलिस और पार्षद समर्थकों के साथ झूमाझटकी भी हुई।

पुलिस ने रोका तो सड़क पर धरना

रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करते पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी का रास्ता सप्रे स्कूल के पास पुलिस ने रोक लिया। इससे नाराज होकर इन नेताओं ने सड़क पर धरना दे दिया। मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी।

स्कुल कैम्पस को बनाया अस्थाई जेल

प्रदर्शनकारियों को स्कूल कैंपस में बनी अस्थाई जेल में ले जाया गया। यहां 500 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी दी। सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल को भी यहीं गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ देर बाद सभी को छोड़ा गया।

मूणत, सुंदरानी ने भी दी गिरफ़्तारी

उधर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। रास्ते में जब पुलिस ने इन्हे रोका तो सभी नेता धरने पर बैठ गए। इसके बाद बुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया और वाहन में भरकर ले गयी।

धर्मान्तरण के मुद्दे पर सरकार उदासीन

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रायपुर राजधानी के अलावा आसपास के इलाकों में धर्मांतरण की गतिविधियां बढ़ गई है। स्थिति यह है कि लोग धर्मांतरण करने वालों की पिटाई कर रहे हैं। अगर सरकार ने धर्मांतरण के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया तो आगे कानून व्यवस्था की बिगड़ी हुई स्थिति भुगतनी होगी। जनता इस मुद्दे से बेहद परेशान हैं और आने वाले दिनों में अगर सरकार धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक नहीं लगाती तो जनता सरकार की हवा-पानी गोल कर देगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर