Breaking News: Government will honor those who have done excellent work in the social sector, know the last date of application
Breaking News : सामजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरकार करेगी सम्मानित, जाने आवेदन की लास्ट डेट

रायपुर। प्रदेश सरकार ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान एवं गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान के लिए प्रविष्टियां 11 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया है। इस सम्मान के लिए ऐसे लोग आवेदन कर सकते है जो आदिवासी सामाजिक चेतना जागृत करने और उनके उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या सुरक्षित संस्था को दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित किए गए इस सम्मान में 2 लाख रूपए की नगद राशि, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पट्टिका प्रदान करेगीं। इन दोनों ही सम्मान की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट http://www.cgtribal.gov.in पर ली जा सकती है।

शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति सम्मान

समाज सेवी व्यक्ति द्वारा बंद लिफाफे में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सचिव छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, 61-जल विहार कॉलोनी रायपुर में जमा कराई जा सकती है।

गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान

समाज सेवी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा बंद लिफाफे में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन अवधि में सचिव छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग, साक्षरता चौक पुलिस मुख्यालय सिविल लाईन रायपुर में जमा कराई जा सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर