नेशनल डेस्क। दुनिया में अब भी कोरोना वायरस का खतरा जारी है। हालांकि महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार जारी है। इसी बीच कोविशील्ड का टीका ले चुके, ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल ब्रिटेन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एस्ट्राजेनेका टीके के भारतीय एडिशन कोविशील्ड को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘मान्यता प्राप्त वैक्सीन’ के रूप में घोषित किया।
ऑस्ट्रेलिया के TGA ने किया सूचीबद्ध
ऑस्ट्रेलिया के थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने सेफ्टी डेटा का मुल्यांकन करने के बाद भारत की कोविशील्ड और चीन की कोरोनावैक (सिनोवैक) वैक्सीन को “मान्यता प्राप्त टीके” के रूप में सूचीबद्ध किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…