अक्टूबर के पहले दिन ही पड़ी महंगाई की मार... एक बार फिर बढ़ी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें

टीआरपी डेस्क। अक्टूबर माह की पहली तारीख आते ही महंगाई आम आदमियों पर फिर से हावी हो गई है। एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है। पिछले महीने भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई थी।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में इसके रेट 1736.5 रुपये, कोलकाता में 1805.5 रुपये, मुंबई में 1685 रुपये और चेन्नई में 1867.5 रुपये प्रति गैस सिलेंडर पहुंच गई है।

कमर्शियल गैस के बढ़े दाम आज यानि 1 अक्टूबर से पूरे देश में लागू हो जाएंगे। इस बात से साफ है कि अगर आप आज ही कमर्शियल गैस सिलेंडर लेने जाते हैं जो आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

पिछले महीने भी बढ़े थे दाम

कमर्शियल गैस के की कीमतों में पिछले माह भी बढ़त देखी गई थी। सितंबर माह के दौरान 75 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। उसके पहले अगस्त में भी कमर्शियल गैस के दाम में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी। इस साल की शुरूआत से बात करें तो अबतक कमर्शियल गैस की कीमत में 404.50 रुपये तक का इजाफा हुआ है। पिछले साल दिसंबर तक कमर्शियल गैस की कीमत 1332 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर