अब पूर्वोत्तर के इस राज्य से कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, पूर्व सीएम समेत दर्जनभर विधायक थामेंगे TMC का दामन

नई दिल्ली/शिलॉन्ग। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मुकुल संगमा के पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों से यहां राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और पूर्वोत्तर पहाड़ी राज्य के करीब एक दर्जन विधायक कांग्रेस का हाथ छोड़कर जल्द ही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि डॉ संगमा तीन बार सांसद रहे विन्सेंट एच पाला को मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के संबंध में परामर्श नहीं करने को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से नाखुश हैं।

पूर्व सीएम इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कांग्रेस विधायक दल के नेता से परामर्श लेता है लेकिन श्री पाला की नियुक्ति के मामले में ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने असंतोष जताते हुए कहा कि केवल डॉ. संगमा ही नहीं, बल्कि अन्य विधायक और पार्टी कार्यकर्ता भी विधायक दल नेता से परामर्श किए बिना इस नियुक्ति से हैरान हैं। बता दें कि इससे पहले पिछले शुक्रवार को डॉ संगमा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर