रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक और बयान चर्चा में आ गया है। मिडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ सरकार के अस्थिर होने के सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा कि 90 में 70 विधायकों की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती। सबको ये समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पक्ष के 70 विधायक हाईकमान की बात के आधा इंच भी इधर-उधर नहीं जाएंगे। सिंहदेव ने इससे जुड़े अन्य सवालों पर भी बातचीत की।

विधायकों के दिल्ली प्रवास पर कही ये बात…

टीएस सिंहदेव से जब पूछा गया कि 30 से अधिक विधायक दिल्ली पहुंचे हैं और हाईकमान को ज्ञापन देने की बात कह रहे हैं और साथ ही सभी को निजी काम याद आ गए हैं इसको आप कैसे दिखते हैं? तब उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवेश के सब साथी हैं, तो कोई भी राजनीतिक व्यक्ति कोई भी काम करता है, तो राजनीति जुड़ जाती है। मैं दिल्ली गया तो उसमें भी राजनीतिक भाव आ जाता है, भले ही सिस्टर के जन्मदिन के लिए गए थे, इसी तरह यह लोग भी गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के छत्तीसगढ़ में कुर्सी डोलने और विधायकों के बार-बार दिल्ली जाने को दबाव की राजनीति बताने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि दबाव की राजनीति नहीं है, लोग अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं और प्रजातंत्र में उसकी छूट होनी चाहिए, एक दायरे के अंदर अपनी बात रखना चाहे, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

सीएम को यूपी चुनाव का मुख्य ऑब्जर्वर बनाना गौरव की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी चुनाव में मुख्य ऑब्जर्वर बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंहदेव ने कहा कि पिछले चुनाव में देखने को मिला है कि मुख्यमंत्री जी को अलग-अलग राज्यों में जवाबदारी दी गई है। असम के बाद उत्तर प्रदेश में जो देश का सबसे बड़ा प्रदेश है 90 लोकसभा क्षेत्र हैं 403 विधानसभा क्षेत्र हैं, तो यहां कांग्रेस पार्टी के तरफ से उन्हें मुख्य ऑब्जर्वर पर बनाया गया, यह प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर