रायपुर। राजधानी में जहां पुलिस चोर-बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह मुस्तेद है और अपराध को कम करने के दावे कर रही है वहीं अपराधियों के मंसूबे आसमान छू रहे हैं। हाल ही में एक मामला गुढ़ियारी से आया है जहाँ चोरों ने ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान की दीवार को ग्रिल मशीन से छेदकर चोरी को अंजाम दिया। गुढ़ियारी पुलिस ने मामला में चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकान के पास के घर में तीन दिन पहले रहने के लिए लड़के आए थे और वे तीनों ही वारदात के बाद से गायब बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उन पर वारदात को अंजाम देने का शक बताया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मामला गुढ़ियारी थाना इलाके के नवकार जेवेलर्स का है, जहां सुबह चोरी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए।

मामले की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी थाना पुलिस टीम सहित साइबर की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना शनिवार देर रात की छानबीन में पता चला है कि तीन दिन पहले ही इस कृत्य को अंजाम देने के लिए जेवेलर्स दुकान से लगी जलाराम वस्त्रालय के ऊपर अज्ञात युवकों ने कमरा किराये पर लिया था। उन्होंने सेंधमारी करते हुए ज्वैलर्स दुकान में घुस लॉकर को भी मशीन से काटकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया है। इसके साथ ही पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…