TMC चीफ ने BJP की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटों से हराया, सीएम बनी रहेंगी ममता बनर्जी

टीआरपी डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में भवानीपुर सीट पर मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने बड़ी जीत दर्ज कर ली हैं। CM बनर्जी BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थीं। उन्होंने 58,832 वोटों से प्रियंका टिबरेवाल को हरा दिया है।

EC का जीत के बाद जुलूस न निकालने का निर्देश

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उपचुनावों की मतगणना के दौरान या उसके बाद जीत का जश्न न मनाया जाए और न ही कोई जुलूस निकाले। कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने ममता सरकार को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है।

CM बने रहने के लिए ममता की जीत थी जरूरी

बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर समेत 3 विधानसभाओं में TMC और BJP के बीच सीधी टक्कर थी। TMC चीफ ममता बनर्जी खुद भवानीपुर से मैदान में खड़ी थीं। ममता अगर चुनाव हार जाती तो यहां कोई बड़ा उलटफेर हो सकता था। ममता को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर