रायपुर। दिल्ली में डेरा जमाकर बैठे 35 कांग्रेस विधायक सोमवार देर शाम रायपुर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य विधायक अभी भी दिल्ली में रूके हुए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर विधायक विनय जासवाल और वृहस्पत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए विधायकों के दिल्ली दौरे की जानकारी दी।

विधायक बृहस्पत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10-12 विधायक अभी भी दिल्ली में रुके हुए हैं। हम अपने-अपने निजी काम से दिल्ली गए हुए थे। सभी 70 विधायक एक साथ एकजुट हैं। प्रदेश प्रभारी पुनिया से जल्द छत्तीसगढ़ आएंगे, सभी विधायकों से बात कर आगे की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में गैर भाजपाई राज्य को अस्थिर करने के प्रयास में है, हम सबको एकजुट और सावधान रहने की जरूरत है।
वहीं विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि पूरे देश मे गैर भाजपा राज्य को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। हमारे सारे विधायक एकजुट हैं, भाजपा घबराई हुई है, कहीं छत्तीसगढ़ गेम चेंजर ना बन जाए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…