‘कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्‍स पार्टी’: मुंबई वापस लौटे क्रूज की तलाशी में फिर मिली ड्रग्‍स, हिरासत में लिए गए 6 और लोग

मुंबई। Cordelia Cruz Drugs Party:मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार की सुबह उस पोत के मुंबई वापस पहुंचने पर उसकी पूरी तलाशी ली।

एनसीबी अफसर ने बताया गया है कि सोमवार को हुई इस तलाशी में भी क्रूज से बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स बरामद की गई है, एनसीबी को सोमवार को जानकारी मिली कि पोत दो दिन बाद शहर लौट आया है, इसके बाद उसके अधिकारी टर्मिनल पहुंचे और उसकी तलाशी शुरू की।

क्रूज के 6 सदस्यों को हिरासत में लिया गया

NCB की एक टीम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर खड़े क्रूज पर दोबारा पहुंचकर छापेमारी की। यहां से टीम को ड्रग्स बरामद हुए हैं। टीम ने यहां से 6 और लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग क्रूज की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं। इनके नाम आर्यन की मोबाइल चैट में सामने आए थे। उन्हें NCB ऑफिस लाकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ के पोत पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया था।

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने 10वीं गिरफ्तारी की

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने 10वीं गिरफ्तारी की है। NCB ने जोगेश्वरी से सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 5 लाख की MD बरामद की गई है। आज ही एक अन्य 9वें आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। NCB दोनों पेडलर्स को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर सकती है। इसके साथ ही आज क्रूज से जिन लोगों को डिटेन किया गया है,उन्हें भी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

13 ग्राम कोकीन के साथ इतना ड्रग्स हुआ बरामद

बता दें कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पोत पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1 करोड़ 33 लाख रुपए नकद जब्त किए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर