बिजनेस डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने 2001 में अपने पहले टू व्हीलर Activa के साथ देश में प्रवेश किया और अब तक कुल 5 करोड़ दोपहिया वाहन की बिक्री की है। कंपनी ने इस बात की घोषणा खुद की है।

पिछले दो दशकों के दौरान लाखों भारतीयों को दोपहिया वाहन खरीदने की खुशी प्रदान करते हुए, पहले 11 सालों में 1 करोड़ उपभोक्ता होंडा के साथ जुड़ गए। इसकी तुलना में 3गुना गति से विकसित होते हुए होंडा ने मात्र 3 सालों में 2 करोड़ दोपहिया वाहनों की बिक्री की उपलब्धि हासिल कर ली।
जहां पहले 2.5 करोड़ उपभोक्ताओं को होंडा के साथ जुड़ने में 16 साल लगे, वहीं अगले 2.5 करोड़ उपभोक्ता मात्र 5 सालों में होण्डा के साथ जुड़ गए और इस तरह होण्डा ने कुल 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।
इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अत्सुशी ओगाता, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ- होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा कि, ”पिछले दो दशकों से भारतीयों की परिवहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते हुए हमें खुशी है कि होंडा 5 करोड़ उपभोक्ताओं का प्यार और भरोसा जीत चुका है।
हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हम भारत में विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करते रहेंगे।”
ऐतिहासिक उपलब्धि के बारे में बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरया, डायरेक्टर, सेल्स एवं मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ”आगामी त्योहारों के सीज़न से पहले हम 5 करोड़ डोमेस्टिक युनिट्स की बिक्री की उपलब्धि तक पहुंच गए हैं।
इस उपलब्धि से हम बेहद उत्साहित हैं। यह होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया में हमारे लिए एक त्योहार की तरह है। यह देखकर गर्व होता है कि हमारे कई मॉडल देश भर में सड़कों की शोभा बढ़ा रहे हैं। हम अपने उपभेताओं के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ में भरोसा जताया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…