CG Weather Update: मानसून की विदाई 10 तक, जाते-जाते और भिगोएगा छत्तीसगढ़ को, इन राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली/रायपुर। CG Weather Update: चक्रवाती तूफान गुलाब और शाहीन का असर अब भी कई राज्यों में देखने को मिल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून कि विदाई अब 10 अक्टूबर तक मानी जा रही है। इसके बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून वापस जाना शुरू हो जाएगा। इसके बाद पहाड़ी क्षेत्रों से सर्द हवाएं चलने लगेंगी और गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान ​के अनुसार अगले चार दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दबाव की रेखा इस कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी झारखंड में उत्तरी उड़ीसा तक फैली हुई है। इसके कारण महाराष्ट्र गोवा केरल कर्नाटक तमिलनाडु अगले 5 दिन तक भारी बारिश की संभावना है।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, नागालैंड, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर