फिनो पेमेंट्स बैंक को IPO लाने की मंजूरी, 1,300 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

नई दिल्ली। फिनो पेमेंट्स बैंक को बाजार नियामक सेबी से 1,300 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है, सेबी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। सेबी द्वारा ऑब्जर्वेशन किसी भी कंपनी के लिए पब्लिक इश्यू जैसे आईपीओ, फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) और राइट्स इश्यू को लॉन्च करने के लिए जरूरी है।

जुलाई में दायर किए थे दस्तावेज

फिनो पेमेंट्स बैंक के आईपीओ द्वारा प्रमोटर फिनो पेटेक लिमिटेड (FPL) द्वारा 300 करोड़ रुपये का इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 15,602,999 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल हो सकता है। पेमेंट्स बैंक कुल 60 करोड़ रुपये तक की प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकता है।

FPL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी है फिनो पेमेंट्स बैंक

फिनो पेमेंट्स बैंक में ब्लैकस्टोन ग्रुप, आईसीआईसीआई ग्रुप, भारत पेट्रोलियम और विश्व बैंक का हिस्सा इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) शामिल हैं।

ड्राफ्ट दस्तावेजों के मुताबिक, बैंक का प्रस्ताव है कि फ्रेश इश्यू से नेट प्रोसीड को उसके टीयर-1 के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे भविष्य में उसकी कैपिटल को लेकर जरूरतें पूरी हो सकें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर