Economy: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, मूडीज ने 'नेगेटिव' रेटिंग को बदलकर किया 'स्थिर'

नई दिल्ली। Moody’s India Rating: भारत के लिए अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आ रही है। मूडीज ने भारत की रेटिंग को नेगेटिव से बदलकर स्थिर कर दिया है। इसी के साथ भारत की रेटिंग बीएए3 (BAA3) पर बरकरार है। इससे पहले मूडीज ने मई के दौरान भारत की रेटिंग को घटाकर निगेटिव बीएए3 कर दिया था। तब मूडीज ने कहा था कि आर्थिक वृद्धि के रास्ते में अड़चनें, ऊंचा त्रृण और कमजोर वित्तीय प्रणाली का सावरेन साख पर असर पड़ता है।

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने फरवरी में 2021-22 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के 13.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। आधिकारिक अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत संकुचित हुई है।मूडीज ने कहा था, ‘‘भारत कोविड-19 की भीषण दूसरी लहर का सामना का कर रहा है। जो निकट-अवधि के आर्थिक सुधार को धीमा और लंबी अवधि के विकास गति को कम कर सकता है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी ने भारत की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था पर बहुत अधिक दबाव डाला जिससे अस्पतालों में चिकित्सा आपूर्ति कम पड़ गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर