टीआरपी डेस्क। कर्नाटक में विजयनगर के हुविना हडगली तालुक के मक्राब्बी गांव में दूषित पानी पीने से काम से काम 6 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मामले का तुरंत संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश दिए। वहीँ मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ”हमारी सरकार ने दूषित पानी पीने से मरने वाले और बीमार पड़ने वाले लोगों को गंभीरता से लिया है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि आईएएस अधिकारी मुनीश मौदगिल के नेतृत्व में जांच कराई जाएगी। उन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपनी है।”
सीएम ने कहा कि नल के पानी में सीवेज का पानी मिलने के लिए जिम्मेदार स्थानीय अधिकारी हों या इंजीनियर, सभी को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि दूषित पानी पीने से मरने वालों के परिवारों को तीन लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…