रायपुर/बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर स्थित भूगोल बार में हंगामा करने वाली दो डीएसपी पर पुलिस विभाग की कार्रवाई की गाज गिरी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्देश के बाद सोमवार रात को दोनों पुलिस अधिकारियों की नई पोस्टिंग पर रवानगी डालने के आदेश दिए गए।

आदेश के तहत कोटा डीएसपी रश्मित कौर चावला को गौरेला पेंड्रा मरवाही और सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव में बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा भेजा गया है। शासन से आदेश मिलते ही एसएसपी ने तत्काल रिलीव कर दिया है।
जानें पूरा मामला
रामा मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल बार में रविवार को अफसरों की पार्टी चल रही थी। इसमें कोतवाली CSP स्नेहिल साहू, गौरेला SDOP रश्मित कौर चावला, चकरभाठा CSP सृष्टि चंद्राकर और सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड सहित अन्य अफसर आमंत्रित थे। सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड अपनी पत्नी CSP सृष्टि चंद्राकर के साथ पार्टी में देर से पहुंचे।

जब पुलिस अफसर दंपती पहुंचे तो बाउंसरों ने उन्हें रोक लिया। इस पर अफसर ने अपना परिचय दिया। यहां तक कि उन्होंने ID कार्ड भी दिखाया, लेकिन बाउंसरों ने नहीं जाने दिया। विवाद इतना बढ़ा कि बाउंसर अफसर से दुर्व्यवहार करने लगे। सूचना मिली तो सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बाउंसर भाग निकला। इसके बाद देर रात करीब 3 बजे तक सिविल लाइन थाने में गहमागहमी रही, कुछ अफसर भी देर रात तक वहां रहे।
जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी अवस्थी ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा से इस बिलासपुर शहर के मॉल में स्थित बीयर बार में मारपीट की घटना पर रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद सोमवार रात ये आदेश जारी किए गए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…