टीआरपी डेस्क। केन्द्रीय कैबिनेट ने कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को MITRA Scheme को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत देश में सात मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क तैयार किए जाएंगे, इसकी जानकारी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इससे टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र को अहम बढ़त मिलेगी।और इनके निर्माण में अगले 5 सालों में करीब 4500 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।

पहले छह महीने का जो निर्यात आजतक का सबसे ज्यादा हुआ। वो पिछले छह महीनों में हुआ है, और इस बार भी कुछ ऐसी ही योजना, टेक्सटाइल मंत्रालय के लिए लेकर आए हैं। केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है, PM की शुरुआत से टेक्सटाइल सेक्टर को बहुत मदद मिलेगी। इसमें प्रोडक्शन कहीं और होता है, कच्चा माल कहीं और से आता है और उत्पादन कहीं और होता है। इस वजह से इसकी कॉस्टिंग काफी बढ़ जाती है। टेक्सटाइल पार्क की मदद से कपड़ा उद्योग के लिए सारा काम इंटीग्रेटेड हो जाएगा। सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘5F’ कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री के मुताबिक इसमें पांच वर्षों में कुल मिलाकर चार हजार चार सौ पैंतालीस करोड़ का व्यय होगा। सात टेक्सटाइल पार्क के लिए 10 राज्यों ने दिलचस्पी दिखाई है। इस पार्क के तैयार होने पर 7 लाख डायरेक्ट और 14 लाख इनडायरेक्ट रोजगार पैदा होंगे। एक पार्क को तैयार करने में करीब 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह पार्क करीब 1000 एकड़ में फैला होगा।
पीयूष गोयल ने कहा कि ये टेक्सटाइल पार्क राज्य के ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एरिया में बनाए जाएंगे। ग्रीनफील्ड MITRA Parks को 500 करोड़ की और ब्राउनफील्ड MITRA Parks को 200 करोड़ की मदद दी जाएगी। यहां काम करने वाले वर्कर्स को भी तमाम सोशल सिक्यॉरिटी का उचित लाभ मिलेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…