टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो इस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं। इसके साथ ही तमाम विपक्षी दलों के नेता भी इस वीडियो के शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं। वायरल वीडियो में पीएम मोदी एक महिला से पूछते है- “आपको ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ का कोई लाभ मिला है।” जिसपर महिला नहीं में जवाब देती है।

पीएम मोदी ने पूछा सवाल
दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। उन्होंने कई लाभार्थियों से अपनी सरकार में चलाई गई योजनाओं के बारे में सवाल भी पूछा। इसी दौरान उन्होंने एक महिला से ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ को लेकर सवाल पूछा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीएम मोदी ने महिला से सवाल पूछा कि, आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कोई लाभ मिला है क्या? इस सवाल पर महिला ने साफ तौर पर मना करते हुए कहा, “नहीं साहब.. कुछ नहीं मिला सर।”
कार्यक्रम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इसे शेयर करते हुए पीएम मोदी पर जमकर तंज कस रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “घोर बेइज्जती मतलब कैसे कोई प्रधानमंत्री के सामने ही पोल खोल सकता है, मैं इसकी बहुत कड़ी वाली निंदा करता हूं क्या हमारे प्रधानमंत्री जी को इसलिए लखनऊ बुलाया गया था। मैं फिर से कड़ी निन्दा करता हूं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अभी तो सिर्फ एक ही जनता से बात हुई प्रधानमंत्री जी ऐसा अत्याचार न कभी हुआ है ना होगा जो भ्रष्टाचारियों पूरा चक्रव्यू रच दिया है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज तो कमाल ही हो गया ऐसे कैसे साहब की पोल खुल गई ?? सारे प्रोग्राम तो साहब के पहले से ही प्रायोजित होते हैं।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…