बिग ब्रेकिंग जशपुर : DEO एस एन पंडा निलंबित, आत्मानंद स्कूल में भर्ती के मामले में गिरी गाज
बिग ब्रेकिंग जशपुर : DEO एस एन पंडा निलंबित, आत्मानंद स्कूल में भर्ती के मामले में गिरी गाज

जशपुर। जिले में आत्मानन्द स्कूल में शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर आखिरकार जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एस एन पंडा के ऊपर गाज गिर ही गयी। राज्य शासन ने उन्हें निलंबित करते हुए नए सिरे से भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार की ओर से हस्ताक्षरित आदेश में उल्लेख है कि जशपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी प्रारंभिक जाँच में उजागर हुई है। इसे देखते हुए DEO का निलंबन किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संभागीय संचालक का कार्यालय रहेगा।

भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करने के आदेश

निलंबन आदेश के अलावा शासन ने जशपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के साथ ही नए सिरे से विज्ञापन निकाले जाने और शिक्षकों की भर्ती करने के आदेश जशपुर कलेक्टर को दिए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर