95 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को किया हासिल भारत : मनसुख मंडाविया
95 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को किया हासिल भारत : मनसुख मंडाविया

न्यूयॉर्क। हेल्थकेयर कर्मचारियों को कोरोना टीका लगवाना जरूरी कर दिया गया है। न्यूयॉर्क पिछले हफ्ते ही ऐसा आदेश जारी किया गया था, जिसमें कैलिफॉर्निया सहित कुछ अन्य राज्यों ने भी ऐसे नियम बनाए हैं। मगर फिर भी लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। खबर के मुताबिक,न्यूयॉर्क स्टेट के सबसे बड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर नॉर्थवेल हेल्थ में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन अनिवार्य की गई है। जो कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं थे, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क के नॉर्थवेल हेल्थ में करीब 76 हजार कर्मचारी काम करते हैं, इनमें से 1400 को निकाल दिया गया है। बाकी सभी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। नॉर्थवेल हेल्थ ने अपने यहां काम करने वाले क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल स्टाफ, सबके लिए कोरोना टीका अनिवार्य किया है। इस बीच सफाई देते हुए कंपनी के प्रवक्ता केंप ने कहा कि हमारा लक्ष्य कर्मचारियों को निकालना नहीं था, बल्कि सबको कोरोना टीका लगाना था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर