धमतरी। छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के धमतरी जिले में अब कोविड 19 वायरस से प्रभावित एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इस तरह अब तक कुल धनात्मक 27072 मरीजों में से 26 हजार 505 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 52 हजार 299 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 61 हजार 537, ट्रू-नॉट से 42 हजार तीन और रैपिड एंटीजन किट से दो लाख 48 हजार 759 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…