दशगात्र के कार्यक्रम में दो गांव के 100 से अधिक लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार, प्रभावितों में ज्यादातर बच्चे


महासमुंद। जिले के ग्राम अंशुला में दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने बाद लोग फ़ूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। इस घटना में दो गाँवों के करीब 100 लोगों को उल्टी दस्त होने पर पिथौरा और सांकरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल इनमें से 48 लोगों का पिथौरा और 12 लोगों का सांकरा में इलाज चल रहा है। शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

प्रधान पाठक के यहां था भोज

ग्राम अंशुला के सरकारी स्कूल के हेड मास्टर दिलीप साहू के घर दशगात्र का कार्यक्रम था। जिसमे बड़ी संख्या में प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों ने भोजन किया था। खाना खाने के 2 से 3 घंटे बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद लोगों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला। एक-एक करके 100 से ज्यादा लोगों को दोनों गांवों के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

प्रशासनिक अमला हुआ सक्रिय

इस घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर, एसडीएम, डीईओ सहित आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और प्रभावितों से मुलाकात की। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है और स्वास्थ्य अमला गांव में कैम्प लगाकर रात में भी लोगों के इलाज में जुटा रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर