नई दिल्ली/रायपुर। new covid cases in india: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,257 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं, 24,395 लोगों ने बीमारी को मात देकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं , जबकि 279 लोगों की जान चली गई। कोरोना के एक्टिव केसों में भारी कमी आई है। 2,40,221 एक्टिव केस के साथ ही अबतक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.38 करोड़ के पार पहुंच गई।

कोरोना के सक्रिय मामले 205 दिनों बाद सबसे कम हैं। वहीं, 4 लाख 49 हजार लोगों की जान जा चुकी है। नवरात्र के पहले दिन यानी गुरुवार को बीते 24 घंटे की आई रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी थी। कोरोना के दैनिक मामलों में अचानक से उछाला देखने को मिला था।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले
इधर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 24 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में आज तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,464 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सात लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 12 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 24 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से चार, दुर्ग से पांच, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से तीन, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, जांजगीर चांपा से दो, सूरजपुर से एक, जशपुर से तीन और बस्तर से एक मामला है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,464 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,681 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
राज्य में 215 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,568 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,950 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…