राहत: कोरोना के नए केस सिर्फ 18 हजार, एक्टिव मामले अब 2.27 लाख

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 21 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही राज्य में अब कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,485 हो गई। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रायपुर से 1, दुर्ग से 4, बिलासपुर से 2, रायगढ़ से 1, बेमेतरा से 2, कोरबा से 8, सरगुजा से 1, सुकमा से 1 और कांकेर से 1 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,485 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,705 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 211 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,569 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,951 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर