बिग ब्रेकिंग: मजिस्ट्रेट के सामने साढ़े छह घंटे से पूछताछ के बाद मंत्री का बेटा आशीष गिरफ्तार, फोर्स तैनात

लखीमपुर। Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई, इस दौरान पुलिस आशीष मिश्रा के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई,आशीष का फोन भी जब्त कर लिया गया है।

बता दें, आशीष मिश्रा अपने खिलाफ दूसरा समन जारी होने के बाद शनिवार को चार वकीलों के साथ लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे, वे लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपी आशीष का मेडिकल करवाकर और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।

क्राइम ब्रांच की टीम करीब साढ़े छह घंटे से आरोपी आशीष मिश्र से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दस्तावेजों को लेकर जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं थे, उसको जस्टिफाई करने के लिए आशीष मिश्र अपने बचाव में कुछ वीडियोज दिखाया है। हंगामा न हो इसके लिए बाहर से फोर्स बुलाई गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर