Gold Price Today

बिजनेस डेस्क। Gold Price Today : त्योहरी सीजन में सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की चमकएक बार फिर बढ़ने लगी है। हालांकि अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 24 कैरेट सोना अब भी 9041 रुपये सस्ता है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने का भाव 111 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 47213 रुपये हो गई है। 

अगर इसमें जीएसटी जोड़ लें तो यह करीब 50000 के ऊपर का हो जाएगा। वहीं चांदी के रेट में 164 रुपये की वृद्धि हुई है। अब चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14354 रुपये सस्ती है। आज चांदी का हाजिर भाव सोमवार के मुकाबले 164 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 61654 रुपये पर पहुंच गया है।  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 12 अक्टूबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे… 

Gold Price Today

धातु12 अक्टूबर के भाव (रुपये/10 ग्राम)11 अक्टूबर के भाव (रुपये/10 ग्राम)भाव में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4721347102111
Gold 995 (23 कैरेट)4702446913111
Gold 916 (22 कैरेट)4324743145102
Gold 750 (18 कैरेट)354103532783
Gold 585 ( 14 कैरेट)276202755565
Silver 9996165461490164

3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार के बंद भाव के मुकाबले मंगलवार को 18 कैरेट सोना जहां 83 रुपये महंगा होकर 35410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 111 रुपये चढ़कर अब 47024 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 43247 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 27620 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर