ब्रेकिंग- स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों का ऐलान, इसबार मिलेगी दो माह की छुट्टी... दशहरा में 4 और दीपावली में 7 दिनों की छुट्टियां, देखें आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मौजूदा शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इसमें दशहरा दीपावली से लेकर शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश शामिल है। इस साल में दशहरा की चार और दीपावली पर सात दिनों का अवकाश दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थानों में 60 दिन यानी दो महीने की छुट्टी रहेगी।

मंगलवार को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शिक्षा सत्र 2021-22 में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा के लिए आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए 60 दिन के अवकाश की घोषणा की है। इसमें दशहरा, दीपावली , शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियां शामिल हैं।

दिवाली में मिलेगा 5 दिन का अवकाश

आदेश में कहा गया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 (16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक) में शासकीय अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डी.एड/बी.एड / एम.एड कॉलेजों में अवकाश दिया जाना प्रस्तावित है। दशहरा में कुल चार दिनों की छुट्टी रहेगी। दिनांक 13/10/2021 से 16/10/2021 तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसी तरह दीपावली अवकाश दिनांक 02/11/2021 से 06/11/2021 तक कुल 5 दिनों का रहेगा। वहीं शीतकालीन अवकाश 5 दिन और 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। जो 1 मई से शुरू होकर 15 जून तक रहेगा। कुल मिलाकर इस साल कुल 60 दिन की छुट्टियां रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर