प्रियंका गांधी

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिकोनिया में मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’ का आयोजन किया गया है। इस प्रार्थना सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस के कई नेता पहुंचेंगे। इस सभा में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कई किसान नेता भी मौजूद रहेंगे। प्रार्थना सभा में नेताओं के जमावड़े को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। लखनऊ-सीतापुर लखीमपुर हाईवे पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है।

कई राज्यों के किसान होंगे शामिल


सामूहिक अंतिम प्रार्थना में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। अंतिम प्रार्थना के लिए राकेश टिकैत सहित किसान नेताओं के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है। रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता जयंत चौधरी का मंगलवार को लखीमपुर जाने का कार्यक्रम है।

तिकोनिया में होगी प्रार्थना सभा


प्रार्थना सभा का आयोजन लखीमपुर खीरी के तिकोनिया स्थित उसी स्थान पर किया गया है, जहां पर हिंसा हुई थी। बताया जा रहा है कि इस सभा में अलग-अलग किसान संगठनों के कई नेता शामिल होंगे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत पहले ही तिकोनिया पहुंच चुके हैं। बीकेयू टिकैत के जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर किसी नेता को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कांग्रेस के कई नेताओं की रहेगी मौजूदगी


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ‘अंतिम अरदास’ में शामिल होने लखीमपुर खीरी जाएंगी। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उप्र विधान सभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा और विधान परिषद में कांग्रेस के दल नेता दीपक सिंह समेत कई प्रमुख नेता भी जाएंगे।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर