खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2021(IPL 2021) के मद्देनजर आज शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे दूसरा क्वालीफायर खेला जायगा। इस दौरान दोनों टीमों के लिए यह जरुरी होगा कि सामने वाले टीम को कैसे कमजोर किया जाये।

बता दें कोलकाता ने एक दिन पहले ही बंगलौर को हराया था अब देखना ये होगा कि क्या दिल्ली की टीम कोलकाता पर भारी पड़ेगी या बंगलौर की तरह इसी राउंड में सिमट जाएगी।
बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल के नाम अभी एक भी खिताब नहीं हुआ है और रही बात कोलकाता की तो टीम के खिलाडियों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए इस बार के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को अच्छी रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा।
कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने नाम दो खिलाब किये हैं। बेहतरीन खिलाडियों के मद्देनजर केकेआर आज भी अपने स्थान पर कायम है अब देखना ये होगा कि दिल्ली कैपिटल की ऐसी कौन सी रणनीति होगी जिससे वह केकेआर को मात दे सके।
वहीँ इस मैच को बचाने के लिए दिल्ली कैपिटल पूरे जोश और होश के साथ मैदान में उतरेगी और यही चाहेगी कि वह केकेआर को इस मैच में मात दे और अपना रास्ता साफ़ करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…