Money Heist Season 5 के दूसरे पार्ट का टीजर हुआ रिलीज, फिल्म के हर एपिसोड की दिखी झलक
Money Heist Season 5 के दूसरे पार्ट का टीजर हुआ रिलीज, फिल्म के हर एपिसोड की दिखी झलक

नेशनल डेस्क। मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इसके आखिरी सीजन के ऐलान के बाद से ही दर्शक इसको लेकर बहुत उत्साहित थे।  भले ही ये स्पेनिश शो है लेकिन फिर भी हर जगह इस शो की धूम है। भारत में भी इस शो को काफी पसंद किया गया है। आखिरी सीजन यानी सीजन 5 (Money Heist Season 5) का पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर आ चुका है और दूसरे पार्ट के आने की तारीख पहले से तय हो चुकी है।

यूं तो पहले से ही इस स्पेनिश सीरीज को लेकर हाइप बना हुआ है लेकिन नेटफ्लिक्स इस हाइप को और ऊपर ले जाने की कोशिश में लगा हुआ है. नेटफ्लिक्स ने हालही में मनी हाइस्ट के दूसरे पार्ट का एक छोटा सा टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया है।

जाने इस टीजर की खास बातें

नेटफ्लिक्स ने पहले स्पेनिश और फिर उसके बाद अन्य भाषाओं में इसका टीजर रिलीज किया है. ये टीजर मात्र 31 सेकंड का है. टीजर की शुरुआत निराशाओं से भरे प्रोफेसर के साथियों के चेहरे और प्रोफेसर की आवाज से होती है। प्रोफेसर कहता है, “पिछले कुछ घंटों में मैंने दो लोगों को खोया जो मेरे करीब थे। अब मैं किसी और को इस चोरी की वजह से मरने नहीं दूंगा।” इस टीजर में ये साफ पता चल रहा है कि पहले पार्ट के एक्शन सीन सिर्फ एक झलक थें असली एक्शन तो अभी बाकी है।

प्रोफेसर ने भी उठा लिया हथियार

इस टीजर में जो सबसे दिलचस्प चीज है वो ये है कि अब प्रोफेसर ने भी हथियार उठा लिए हैं. अब प्रोफेसर दिमाग के साथ-साथ ताकत से भी लड़ता दिखाई देगा. प्रोफेसर को हमने इस सीरीज के दौरान बस दिमाग का इस्तेमाल करते देखा था। टीजर देख कर लग रहा है इस आखिरी पार्ट में प्रोफसर के हिस्से भी कुछ एक्शन सीन आने वाले हैं. प्रोफेसर अपनी टीम के सदस्यों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिख रहा है।

आपको बता दें, इस अंतिम सीजन के पहले पार्ट में ‘टोक्यो’ आखिरी में मरती हुई दिखाई दी थी। इसको लेकर भी सोशल मीडिया में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोक्यो अभी ज़िंदा है। सेना के स्पेशल यूनिट के बैंक में घुस कर किये जा रहे हमले में क्या प्रोफेसर के सारे साथी मर जाएंगे या प्रोफेसर उन्हें बचाने का कोई रास्ता निकलेगा? जिस सोने की चोरी के लिए सबकी ज़िंदगी दांव पर है उसका क्या होगा? ऐसे कई सारे सवाल हैं जिनके जवाब मनी हाइस्ट के सीजन 5 के दूसरे पार्ट में मिलेंगे।

फाइनल सीजन का पहला पार्ट 3 सितंबर 2021 को रिलीज किया गया था। इसका फाइनल पार्ट 3 दिसंबर 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज स्पेनिश, हिंदी, इंग्लिश सहित कई अन्य भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर