मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल 17 अक्टूबर को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर आगमन हो रहा है।
इस संबंध में जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउंड के हेलीपेड से हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। लगभग 12 बजे माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुँचने के बाद वे लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारंभ करेंगे। 12 बजकर 10 बजे मुख्यमंत्री माँ दंतेश्वरी परिसर में पूजा अर्चना करेंगे और मुरिया दरबार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम

जगदलपुर के ग्राम आसना में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर होगा। यहां वे बस्तर अकादमी ऑफ़ डांस, आर्ट्स एंड लिट्रेचर (बादल) का अवलोकन एवं लोकार्पण करेंगे, साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद समाज प्रमुखों से चर्चा करेंगे।

ग्राम आसना से जगदलपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री 4 . 30 बजे कार्यकर्ताओ से भेंट एवं चर्चा करेंगे। एक घंटे के इस भेंट मुलाकात के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बस्तर आर्ट एंड गैलरी एवं नवीनीकृत दलपतसागर का अवलोकन एवं लोकार्पण करेंगे। इसके बाद गोलबाजार में व्यावसायिक काम्प्लेक्स का भूमिपूजन करने के उपरांत देवी मंडई के मंचीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीँ लालबाग में रात्रिकालीन विभिन्न खेल अभ्यास सुविधा हेतु स्थापित हाईमास्ट लाइट का अवलोकन एवं लोकार्पण करेंगे।
चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ रात्रि भोज

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम से सर्किट हॉउस जगदलपुर लौटने के बाद लगभग डेढ़ घंटे का कार्यक्रम आरक्षित है, जिसके बाद वे संभाग स्तरीय बस्तर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ रात्रि भोज करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net