रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आयोजित दशहरा में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक बस्तरिया वाद्य यंत्र मुंडा बाजा का वादन किया।

इस मौके पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर बस्तर की संस्कृति की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा हमारे बस्तर की जनजातीय संस्कृति सबसे अनूठी, सबसे अलग और अतुलनीय है।
बस्तर दशहरा में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक मोहन मरकाम, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, बस्तर क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार , युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…