पत्थलगांव की घटना साजिश होगी तो जांच में हो जाएगा उजागर : भूपेश
पत्थलगांव की घटना साजिश होगी तो जांच में हो जाएगा उजागर : भूपेश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पत्थलगांव में हुई घटना बहुत ही बड़ी है और अगर इसमे साजिश हुई है तो जांच में सब उजागर हो जाएगा । बस्तर रवाना होने से पूर्व पुलिस लाईन के हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा करते हुए भुपेश बघेल ने कहा कि लखीमपुर खीरी और पत्थलगांव की घटना में अंतर इतना है कि लखीमपुर में आरोपियों को बचाने का प्रयास हो रहा है, यहां आरोपी तत्काल पकड़ लिए गए। जांच चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

गांजा उड़ीसा का और तस्कर एमपी के

भूपेश बघेल ने पत्थलगांव की घटना के विरोध में भाजपा के आन्दोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गांजा उड़ीसा का था और तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। भाजपा को आन्दोल तो मध्यप्रदेश की सरकार के खिलाफ करना चाहिए और उनसे मांग करनी चाहिए कि वहाँ मादक पदार्थों की तस्करी और इस घटना से जुड़े तथ्यों की गंभीरता से जांच की जाए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर