पत्थलगांव की घटना के आरोपियों पर हत्या का जुर्म दर्ज, जाँच के लिए उड़ीसा और मध्यप्रदेश भेजी गई पुलिस की टीमें
पत्थलगांव की घटना के आरोपियों पर हत्या का जुर्म दर्ज, जाँच के लिए उड़ीसा और मध्यप्रदेश भेजी गई पुलिस की टीमें

जशपुर। दो दिन पूर्व जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित शोभायात्रा में कार से लोगों को रौंदने वाले चालक और उसके सहयोगी के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपियों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस का एक विशेष दस्ता आगे की जाँच के लिए मध्यप्रदेश पहुँच गया है।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल गौरव अग्रवाल उम्र 20 वर्ष की शासकीय अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई वहीँ 17 अन्य घायल हो गये थे। इसी दौरान आक्रोशित कुछ लोगों द्वारा घटना में संलिप्त जायलों वाहन में आग लगा दी गई जिससे वाहन जल कर खाक हो गया।

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए आरोपियों बबलू विष्वकर्मा उम्र 21वर्ष एवं शिशुपाल साहू उम्र 26वर्ष दोनों निवासी जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) के विरूद्ध धारा 302, 304, 34 के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने से थाना पत्थलगांव में धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत भी दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
पता चला है कि मामले की तहकीकात के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की भी एक टीम पत्थलगांव पहुँच चुकी है।

पूछताछ में हुए अनेक खुलासे

आरोपियों का मध्यप्रदेष के सिंगरौली एवं अन्य जिलों से आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया गया है तथा एफ.एस.एल की टीम के द्वारा वाहन एवं गांजे का परीक्षण कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के आरोपी गांजा उड़ीसा के संबलपुर जिला के किस स्थान से एवं किस व्यक्ति से लेकर आ रहे थे तथा मध्यप्रदेश के सिंगरौली एवं अन्य किन-किन स्थानों में बेचने हेतु लेकर जा रहे थे, आरोपियों के द्वारा पूर्व में कब-कब और कहां-कहां से गांजा लाया गया था, और कौन-कौन सहयोगी हैं, इसके संबंध में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई है। जिसके आधार पर 01 टीम आरोपियों की पतासाजी एवं साक्ष्य संग्रह हेतु उड़ीसा एवं 01 टीम सिंगरौली मध्यप्रदेश भेजी गई है।

पत्थलगांव के प्रभारी SDOP अब्दुल अलीम खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक वंशनारायण शर्मा, उप निरीक्षक ललित नेगी एवं सहायक उप निरीक्षक एन0के0 साहू की टीम गठित की गई है जिनके द्वारा त्वरित विवेचना, साक्ष्य संग्रह एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर