UK और US के बाद अब भारत में कोरोना टीके से खून के थक्के जमने का मामला आया सामने, एक की मौत, छह का इलाज जारी
UK और US के बाद अब भारत में कोरोना टीके से खून के थक्के जमने का मामला आया सामने, एक की मौत, छह का इलाज जारी

नेशनल डेस्क। दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल यूके और अमेरिका के बाद अब भारत में वैक्सीन लेने के बाद रक्त का थक्का जमने के मामला सामने आया है।

गौतलब है सोमवार को नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल ने वैक्सीन लेने के बाद रक्त का थक्का जमने की वजह से एक मरीज की मौत होने की पुष्टि की है। जबकि छह मरीज अभी भी उपचाराधीन हैं।

अस्पताल के अनुसार कोविड वैक्सीन के जरिए इन मरीजों में थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (वीआईटीटी) नामक परेशानी देखने को मिली जो रक्त का थक्का जमने के बाद देखने को मिलती है। अभी छह मरीज जीवित हैं और एक की मौत हो चुकी है। 

वैक्सीन लेने के इतने दिनों बाद दिखाई देते हैं लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार वैक्सीन लेने के बाद तीन से 30 दिन के भीतर लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा यदि डी-डिमर बढ़ा हुआ है और पीएफ हेपरिन एंटीबॉडी मौजूद है तो चिकित्सीय विज्ञान के जरिए एक अनुमानित निदान किया जा सकता है। अगर टीकाकरण को लेकर देखें तो एक लाख में से एक या फिर 1.27 लाख में से किसी एक व्यक्ति में ही इस तरह की परेशानी देखने को मिल सकती है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net