रायपुर। राजधानी के उत्कल नगर में रहने वाले दंपति में आपसी मतभेद के चलते पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद खुद भी घर के ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली है। मृतक पति का नाम सोनू बताया जा रहा है। उसने अपनी पत्नी रामा बाघ की रसोई में गला रेतकर हत्या कर दी।

रहवासियों ने आशंका होने पर दरवाजा तोड़ा और फिर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को अब तक मामले में हत्या और खुदकुशी की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि अंदर से दरवाजा बंद था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…