बॉलीवुड डेस्क। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में आपने भी ‘माणिके मगे हिते’ (Manike Mage Hithe) सॉन्ग और इस पर बनने वाले इंस्टाग्राम रील्स (पर काफी ध्यान दिया होगा।

सिंघली भाषा में गाया गया ये गाना आज कल हर किसी की जुबां पर है। वहीं इस सॉन्ग की श्रीलंका की सिंगर योहानी (Yohani) भी इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। इसी बीच अब योहानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, योहानी अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योहानी को अजय देवगन (Ajay Devgn) की अगली फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में देखा जाएगा।
Manike Mage Hithe का बनेगा हिंदी वर्जन!
बता दें योहानी भूषण कुमार-इंदर कुमार की फिल्म थैंक गॉड से डेब्यू करेंगी। फिल्म में योहानी के वायरल सॉन्ग Manike Mage Hithe का हिंदी वर्जन नजर आएगा। जिसे योहानी गाएंगी। इस मूवी को अगले साल रिलीज किया जाना है। मूवी में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे।
योहानी संग काम करने इंदर कुमार हुए एक्साइटेड
डायरेक्टर इंदर कुमार ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा- योहानी का गाना सुपर सेंसेशन बन गया है। मैं भूषण जी का आभारी हूं कि उन्होंने इस ब्लॉकबस्टर ट्रैक को मुझे मेरी फिल्म थैंक गॉड के लिए दिया. हम इसके हिंदी वर्जन के लिए काफी एक्साइटेड हैं। जल्द इस ट्रैक को शूट किया जाएगा. ये फिल्म अगले साल आएगी जो कि लाइफ कॉमेडी मूवी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…