प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम पहुंचे सब्जी बाजार, कहा- महंगाई के बोझ से दब गया आम आदमी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम पहुंचे सब्जी बाजार, कहा- महंगाई के बोझ से दब गया आम आदमी

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सुबह सबेरे सब्जी खरीदने निकले। सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ थे और कांग्रेस के अन्य नेता भी। दरअसल महंगी हो रही सब्जियों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने यह उपक्रम किया।

रायपुर के शास्त्री बाजार में दो झोले लेकर मरकाम पहुंचे। पहले 50 रुपए की बरबटी खरीदी, फिर टमाटर लेने के लिए आगे बढ़े। सब्जी वाले से पूछा 60 रुपए किलो टमाटर क्यों बेच रहे हो। मरकाम को जवाब मिला ट्रक का भाड़ा बढ़ गया है, थोक बाजार में ही हमें सब्जी महंगी मिल रही है तो क्या करें। आलू, प्याज, धनिया लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख मरकाम ने 400 रुपए में दो झोले में सब्जी ली।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मरकाम ने कहा कि आम आदमी महंगाई के बोझ से दब गया है। यहां महंगाई से सब्जी खरीदने वाले भी परेशान हैं और बेचने वाले भी। हम इसी तरह महंगी सब्जियां खरीदकर अपना विरोध जता रहे हैं।

देखें वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर